Posts

Showing posts from December, 2012

नेगी को ध्वजवाहक बताना कितना सही

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी इन दिनों अपनी बिरादरी के निशाने पर हैं। उत्तराखंड के एक अन्य गायक गजेन्द्र सिंह राणा ने अपने गीतसे उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उत्तराखंड के मीडिया और फेस बुक पर सकि्रय तमाम लोग और संगठन नेगी के समर्थन में खड़े हो गये। सबको लगता है कि नेगी जी जैसे प्रतिषिठत लोक गायक के ... लिये इस तरह की ओछी हरकतें ठीक नहीं हैं। एक बड़ा तबका है जो नेगी जी को उत्तराखंड के गीत - संगीत का प्रतीक पुरुष मानता है।   पिछले एक - दो दशकों से निशिचत रूप से उन्होंने उत्तराखंड के जनमानस पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। नरेन्द्र सिंह नेगी को उत्तराखंड में आज की भाषा में एक ' सेलिवेटरी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। यही वजह है कि जब उनकी ही बिरादरी के एक गायक ने उनके खिलाफ गीत बना दिया तो भूचाल आ गया। खैर गजेन्द्र राणा ने किस पीड़ा के चलते यह गीत लिखा है यह तो वही जाने लेकिन इस आलोक में जो बहस चली है